हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्राम पंचायत चमनेड में डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने पेयजल स्रोतों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि जल्द ही चमनेड़ और आसपास के क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा ।
2 लाख 20 हज़ार लीटर जल भंडारण क्षमता के दो टैंक होंगे तैयार
इसके तहत चमनेड़ में दो बड़े पानी भंडारण के टैंक जिसमें के एक 40000 लीटर का ओवरहेड टैंक वार्ड बडोल में वह दूसरा 180000 लीटर का टैंक चमनेड़ में बनाया जाएगा । इससे न केवल ग्राम पंचायत चमनेड़ बल्कि साथ लगती है लम्बलू पंचायत और दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा ।
इस मौके पर डॉक्टर वर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखुजी का धन्यवाद किया की बहुत ही कम समय में उन्होंने लोगों की इस पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए इन जल भंडारण टैंकों को क्षेत्र के लिए निर्मित करने का फैसला लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान नीलम देवी, वार्ड पंच सतीश, पूर्व उपप्रधान प्रकाश चंद, ज्ञानचंद , करमचंद व विवाह के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
इसके अलावा अभी जिन टैंकों से लोगों को पानी सप्लाई किया जा रहा है उनका भी निरीक्षण डॉक्टर वर्मा ने करा और जल भंडारण की सुविधाओं को देखा।
इस मौके पर उन्होंने लोगों से भी अपील की के बरसात का मौसम चल रहा है इसलिए पानी को उबाल कर ही पिए क्योंकि बरसात के इस मौसम में उल्टी दस्त व पीलिया का खतरा लगातार बना रहता है।
Post Views: 275