शिक्षित बेरोजगार संघ द्वारा हमीरपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक रोष रैली

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   शिक्षित बेरोजगार संघ द्वारा हमीरपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक रोष रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रदेश सरकार द्वारा चयन आयोग के माध्यम से भर्तियां न करने और अपने घोषणा पत्र में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने के अपने वायदे को पूरा न करने पर रोष प्रकट किया गया। इन युवाओं ने मांग की कि जल्द से जल्द प्रदेश में युवाओं के लिए राज्य चयन आयोग द्वारा भर्तियां खोली जाएं और उम्र दराज हो रहे युवाओं को नांैकरियों में कुछ साल की उम्र की छूट भी दी जाए।

प्रिंस शर्मा ने इस विषय पर कहा की 

इस अवसर पर शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्य गांरंटियों में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन अब तक सरकार ने उस पर कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने प्रदेश सरकार के राज्य चयन आयोग के गठन का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि यह नाम मात्र ही है तथा अभी तक उनसे कोई भर्तियंा नहीं की गई र्है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की दर प्रदेश में 2021 में साढे तीन दशमलव तीन प्रतिशत थी जो अब चार दशमलब चार प्रतिशत हो गई है।