Search
Close this search box.

हमीरपुर ब्लड डोनर्स द्वारा आयोजित 21वां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर ब्लड डोनर्स टीम द्वारा आयोजित 21वां रक्तदान शिविर 133 अमूल्य यूनिट रक्त के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का आयोजन ऐसे समय में हुआ जब ब्लड बैंक में भारी रक्त की कमी चल रही थी, और इसमें जुटा रक्त जरूरतमंद मरीजों के लिए अमृत के समान साबित होगा।

 

इस आयोजन में टीम हमीरपुर ब्लड डोनर्स के अक्षय, संजय, सतीश, शुभम, अनिल सिमरन शिल्पा और मंजू के साथ-साथ NCC आर्मी से Dr. अनिकेत, Dr. सुखदेव और चर्चित जी का विशेष सहयोग मिला। हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार जो 100% दिव्यांग होते हुए भी हर तीन महीने के बाद रक्तदान जरूर करते हैं और रक्तदान कैंप की शोभा बढ़ाते हैं इन सभी का योगदान सराहनीय रहा।

 

हम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी गणमान्य सदस्यों, सहयोगियों और रक्तदाताओं का तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं।

 

हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी आप सभी का साथ और सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा।