महाविद्यालय में दो दिन पहले एक लड़की से छेड़ छाड़ का मामला : SFI

शिमला/हिमाचल :-  एस एफ आई संजौली इकाई द्वारा प्रेस विज्ञप्ति करते हुए कहा कि संजौली महाविद्यालय में दो दिन पहले एक लड़की से छेड़ छाड़ का मामला सामने आया था। जिस मुद्दे को लेकर एस एफ आई का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानाचार्या व प्रशासन से भेंट करता है। एसएफआई ने महाविद्यालय प्रशासन से यह मांग की कि इस मामले में पर वूमेन सेल द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए तथा पीड़िता को उचित न्याय मिलना चाहिए। इसके पश्चात कॉलेज प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया जाता है की इस मुद्दे पर हम बैठक के माध्यम से एक कमेटी गठित कि जाएगी जो मामले की निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

 

लेकिन आज सुबह 10:00 बजे एस एफ आई का प्रतिनिधि मंडल कॉलेज प्रशासन भेंट करता है तो कॉलेज प्रशासन का पूर्ण रूप से नकारात्मक रवैया देखने को मिलता है। प्रशासन द्वारा महाविद्यालय मैं कक्षाओं का बहिष्कार किया जाता है और अनौपचारिक तरीके से महाविद्यालय में अवकाश घोषित किया जाता है। इस घटनाक्रम को मध्य नजर रखते हुए जब एस एफ आई पीड़िता के पक्ष में व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरती है तो कॉलेज प्रशासन द्वारा आंदोलन को कुचलना का प्रयास किया जाता है। जिससे यह स्पष्ट होता है की प्रशासन पीड़िता को न्याय दिलाने के बिल्कुल भी हक में नहीं है। कॉलेज प्रशासन इस मामले को दबाने का हर तरीके से प्रयास कर रहा है।

कैंपस अध्यक्ष प्रवेश का कहना है की एस एफ आई पिछले दो दिनों से न्याय की मांग कर रही है लेकिन पिछले कल देर शाम को एक नोटिफिकेशन आती है जिसमे 6 छात्रों को निष्कासित किया जाता है आज एसएफआई ने कॉलेज गेट के बाहर अवैध निष्कासन के खिलाफ 6 घंटा तक लगातार प्रदर्शन किया और महाविद्यालय प्रशासन इसके बावजूद भी छात्रों से बात नही की एसएफआई ने प्रदर्शन के दौरान कहा की अगर हमारे साथियों का निष्कासन रद्द नही किया गया तो एसएफआई छात्रों को लामबंद कर प्रशाशन का घेराव करेगी और आंदोलन को और तेज करेगी और जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन स्वयं होगा।