Search
Close this search box.

भाजपा की नीतियां समांतशाही का प्रतीक,कभी नहीं रही दलित हितेशी -कौशल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भाजपा नेताओं के व्यानों में उमड़ा दलित प्रेम महज़ दिखाबा है अन्यथा भाजपा तो हमेशा से सामंतशाही की पक्षधर रही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि देश के दलितों,आदिवासियों, पिछड़ों और असहाय लोगों को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों से बी जे पी नेताओं के पैरों तले से ज़मीन खिसकती जा रही है और राहुल गांधी जिस तरीक़े से पूरे देश में जाति जनगणना की बात कर रहे हैं।

 

उससे भाजपाई आतंकित हैं, जिसके चलते वह राहुल गांधी को आतंकी तक कह रहे हैं। कौशल ने कहा की दलित समाज के लोग आज अगर देश में सिर ऊंचा कर बराबरी का जीवन बसर कर रहे हैं तो यह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों के चलते ही संभव हुआ है,स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भूमिहीन लोगों को जमीनें दीं, मुजारों को जमीनों मालिक बनाया शिक्षा और रोज़गार में समान अवसर मुहैया करवाए जबकि केंद्र की भाजपा सरकार की तमाम नीतियां और कार्यक्रम सरमायदारों के मुनाफे को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं,सरकारी क्षेत्र में रोज़गार खत्म किए जा रहे हैं जिसके चलते आरक्षण स्व:तह समाप्त हो रहा है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडा राज चल रहा है बिहार में सैंकड़ों दलितों के घर जला दिए गए,दलित बच्चियों यौन शौषण का शिकार हो रही हैं भाजपा शासित राज्यों में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के खिलाफ़ हिंसक घटनाएं जंगल राज का एहसास करवा रही हैं।

 

 

कौशल ने भाजपा नेताओं के दलित समाज से संबंधित व्यानों को राहुल गांधी के देशव्यापी अभियान की झुंझलाहट करार दिया और कहा कि राहुल वंचितों और दलितों को बराबरी तथा मुख्यधारा में लाने की मुहिम के महानायक बन कर उभरे हैं और यही भाजपा की बौखलहट का कारण है।