

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में भिन्न-भिन्न जिलों से आए हुए मुख्याध्यापकों ने राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया I इस बैठक का मुख्य मुद्दा मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची से है जो कि पिछले एक वर्ष से नहीं निकली है उस पर गहन चिंतन व मनन हुआ।


यदि इस सूची को शीघ्र नहीं निकाला गया तो बहुत से मुख्याध्यापक बिना पदोन्नति के ही अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्ति हो जाएंगे। एक शिक्षक जो 28 से 30 वर्ष अपने विभाग को सेवाएं देता है उसे कहीं अंत में जाकर यह पदोन्नति वो भी अधिक से अधिक 5 वर्ष या 6 महीने तक ही मिलती है।


सभी मुख्याध्यापकों की मांग है कि पदोन्नति सूची को जल्द से जल्द निकाला जाये ताकि सेवानिवृत्त होने वाले मुख्याध्यापक पदोन्नति का लाभ प्राप्त कर सकें और शान के साथ सेवानिवृत्ति हो सकें। यह पदोन्नति सूची वर्ष में दो बार निकलती है परन्तु इस बार बहुत ज्यादा विलंब हो गया है। विभाग ने सारी औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं बस अब सिर्फ सरकार की तरफ़ से आदेश होने की बात है । स



भा में उपस्थित सभी मुख्यध्यापकों का आग्रह है कि कर्मचारी हितैषी प्रदेश सरकार इस सूचि को शीघ्र अतिशीघ्र निकाले । वर्तमान में प्रधानाचार्यों के लगभग 500 पद खाली चल रहे हैं। यदि यह पदोन्नति सूची जल्दी निकल जाती है तो जो प्रवक्ता इस वक्त स्कूलों में
कार्यवाहक प्रधानाचार्य हैं वो भी भार मुक्त हो जाएंगे और अपनी कक्षाओं को सही ढंग से पढ़ा पाएंगे ।इस बैठक में प्रदेश भर के लगभग 100 मुख्याध्यापकों ने भाग लिया जिसमें महिला शक्ति ने भी विशेष भूमिका निभाई । इस बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से प्रवक्ताओं की 90:10 प्रतिशतता की मांग का पुरज़ोर विरोध जताया और उपस्थित सदस्यों ने मांग की कि इसे ना माना जाए क्यूंकि सीधी भर्ती से लगे प्रवक्ता केवल 9000 हैं जबकि मुख्याध्यापकों का फीडिंग कैडर जेबीटी , सी एंड वी , सभी टीजीटी वर्ग और प्रमोटी लेक्चरर है जो कुल मिलाकर 30000 के लगभग है I


इस हिसाब से मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य का कोटा 60:40 बनता है परंतु वर्तमान में यह कोटा 50:50 है। इस कोटे को या तो मुख्याअध्यापकों के पक्ष में सरकार पूर्व की भांति 60:40 करे या अगर 60:40 नहीं करना है तो इसे वर्तमान ढांचे में जो की 50:50 है से कोई छेड़छाड़ न की जाये।
इस बैठक में मुख्याध्यापक कमलेश कुमार , संदीप डडवाल , मनोज शर्मा , गौरव शर्मा, शैलेंद्र कुमार, रूप सिंह ,केसर कुमार , योगेश कुमार, राकेश कुमार, हंसराज योगेश कुमार, रंजीत कुमार ,चुन्नीलाल, सुरेश कुमार ,सुरजीत मोहन ,सुभाष चंद्र, विजय कुमार ,राजेश कुमार दलजीत कुमार ,पवन कुमार , विनोद कुमार ,पवन कुमारी, पुष्पा कुमारी ,शशि वाला ,अजय कुमार, विवेक कुमार , चंद्रशेखर टेकचंद ,कमल किशोर और मदन कुमार इत्यादि ने भाग लिया।



