Search
Close this search box.

पार्वती हॉस्पिटल में दर्द निवारण शिविर से सैकड़ों लोगों को मिली राहत।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली दवारा अयोजित निशुलक दर्द निवारण शिविर 21 और 22 सितंबर 2024 को पार्वती हॉस्पिटल दसमल दिम्मी के सोजन्या से सफल दर्द निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

 

इस क्षेत्र में लोगों को प्रभावित करने वाले पुराने दर्द की बढ़ती समस्याओं को संबोधित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर में हमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों के 250 से अधिक रोगियों को बहुत ज़रूरी चिकित्सा परामर्श और मुफ़्त दवाएँ प्रदान की गई।

 

इस पहल का नेतृत्व सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली के प्रसिद्ध दर्द विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप जैन और उनकी टीम

 

डॉ. महेंद्र सिंह बंसल, डॉ. मिथिलेश कुमार मिश्रा और डॉ. रणधीर कुमार अन्नाराम ने अपने ग्रामीण आउटरीच कार्यक्रम के तहत किया। निदेशक डॉ के एम सिंह ने चेयरमैन डॉ डी एस राणा, डॉ प्रदीप जैन और उनकी टीम का इस कैंप के आयोजन के लिए अभिनंदन और आभार व्यक्त किया। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.एस. राणा ने हमीरपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविरों के महत्व पर जोर दिया, जहाँ विशेष दर्द प्रबंधन तक पहुँच सीमित है।

 

मरीजों को गठिया, पीठ दर्द, माइग्रेन, जोड़ों के विकार और अन्य पुरानी दर्द स्थितियों सहित विभिन्न स्थितियों के लिए व्यक्तिगत देखभाल प्रदान की गई। 250 मरीजों को निःशुल्क जांच और मुफ्त निःशुल्क दी गई, जिसमें 35 रोगियों को मुफ्त दर्द निवारक इंजेक्शन लगाया गया। पार्वती अस्पताल समय-समय पर ऐसे शिविर करता रहता है और भविष्य में भी ऐसे चिकित्सक शिविर करता रहे गा ।