विधि विभाग में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की विधि विभाग इकाई ने पूर्व इकाई अध्यक्ष नविषेक की अध्यक्षता में विश्विद्यालय के प्रति कुलपति एव विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो राजिंदर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से एनएसयूआई ने विधि विभाग में पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने व शौचालयों में उचित साफ सफाई की मांग को मुख्य रूप से उठाया।

एनएसयूआई ने विभाग के टॉप फ्लोर की छत से होने वाली लीकेज को भी जल्द से जल्द ठीक करने का मुद्दा उठाया । एनएसयूआई विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष नविषेक ने कहा कि विभागाध्यक्ष को विधि विभाग के विद्यार्थियों को आने वाली अनेक समस्याओं से अवगत करवा दिया गया है तथा जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की भी मांग की गई है ।

उन्होंने कहा कि यदि विश्विद्यालय प्रशासन छात्र में जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो एनएसयूआई प्रशासन के विरुद्ध उग्र आंदोलन करेगी और अधिकारियों का घेराव किया जायेगा । इस अवसर पर एनएसयूआई विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष नविषेक , सचिव विक्रांत , पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल , जय वर्मा व अन्य कार्यकर्ता व विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।