Search
Close this search box.

नशे के खात्मे के लिए चार स्तरीय रणनीति पर कार्य करेगी जिला पुलिस

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    कार्यशाला के उदघाटन सत्र में एसपी भगत सिंह ने कहा कि जिला हमीरपुर में नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और युवा पीढ़ी इसके जाल में फंस रही है। एसपी ने बताया कि इसके खात्मे के लिए जिला पुलिस चार स्तरीय रणनीति पर कार्य करेगी। इसमें शिक्षकों, पंचायत जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

 
ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर शिकायत करने वाले की जानकारी रखी जाती है गुप्त

एसपी ने कहा कि पुलिस की इस रणनीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक सभी बच्चों के साथ लगातार संवाद करते रहते हैं तथा उन्हें अपने हर विद्यार्थी की पूरी जानकारी रहती है। नशे के उन्मूलन के लिए शिक्षकों और अभिभावकों सहित प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए।
एसपी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को नशामुक्त बनाने के लिए एक नीति भी अधिसूचित की है। जिस पर तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस ने ड्रग फ्री हिमाचल ऐप लांच किया है। इस ऐप पर शिकायत करने वाले का नाम व अन्य सभी जानकारियां गोपनीय रखी जाती हैं। एसपी ने इस ऐप पर नशे के सौदागर की शिकायत करने की अपील भी की।