Search
Close this search box.

उपायुक्त कार्यालय के पुराने सामान की नीलामी 30 को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  उपायुक्त कार्यालय परिसर की विभिन्न शाखाओं के पुराने एवं नकारा घोषित किए गए सामान की नीलामी 30 सितंबर को दोपहर बाद 3 बजे की जाएगी।

सहायक आयुक्त पवन शर्मा ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति इस सामान के अवलोकन और नीलामी के नियमों एवं शर्तों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222449 पर संपर्क कर सकते हैं।