Search
Close this search box.

मोहित ठाकुर को बनाया गया एनएसयूआई का राष्ट्रिय सयोजक

शिमला/ठियोग :-  विधानसभा क्षेत्र से सबंध रखने वाले मोहित ठाकुर को एनएसयूआई का राष्ट्रिय सयोजक बनाया गया है इस से पूर्व वो हिमाचल प्रदेश एनएसयूआइ के महासचिव भी रह चुके है और साथ ही मे वो एन एस यू आई सेक्रेटरी 2018 – 2020 भी रह चुके है और वर्तमान मे वो मेंबर रेड्रेसेल् ऑफ पब्लिक ग्रिवेंसस् कमेटी जिला शिमला है ।

 

साथ ही मे वर्तमान मे वो जिला कुल्लू के इंचार्ज भी हैं, मोहित ठाकुर ने राष्ट्रिय सयोजक बनने पर एन एस यू आइ राष्ट्रिय प्रधान वरुण चौधरी का धन्यवाद किया साथ  ही मे हिमाचल प्रदेश स्टेट इंचार्ज मुनिश्वर् शर्मा का भी धन्यवाद किया। साथ हि मे उन्होंने इस का श्रेय हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुध सिंह का भी धन्यवाद किया।।