



बड़सर/हिमारपुर :- विद्युत उपमंडल बड़सर में 26 सितंबर को 11केवी दांदड़ू फीडर की आवश्यक मरम्मत के चलते पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, दांदड़ू, जौड़े अंब, नेरी, ज्योली देवी, न्यूल, चरचेरी, उट्टप, अंबेहड़ी, टिप्पर, कुनहाणी, सेरहरदू और आसपास के गांवों में सुबह साढे नौ से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता विजय पटियाल ने बताया कि 26 सितंबर को मौसम खराब होने की स्थिति में यह मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Post Views: 271



















Total Users : 115019
Total views : 173594