Search
Close this search box.

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जिला हमीरपुर उपकेंद्र द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में एक प्रेरणादायक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”, जिसका उद्देश्य नैतिक मूल्यों को मजबूत कर भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु जागरूकता बढ़ाना था।

प्रतियोगिता में पावरग्रिड के उपकेंद्र प्रभारी एवं वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक श्री अमित कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एमएस ठाकुर, पावरग्रिड टीम के अन्य सदस्य, तथा स्कूल के अध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि कुल 140 छात्र इस अवसर पर उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किए।

सभी प्रतिभागियों ने नैतिकता, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा की महत्ता पर जोर दिया, और एक ऐसे राष्ट्र की आवश्यकता पर बल दिया, जहां भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान न हो। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने भ्रष्टाचार से मुक्त समाज के निर्माण के लिए अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए जागरूकता का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक श्री अमित कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार से मुक्त राष्ट्र का निर्माण युवाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। सत्यनिष्ठा और नैतिकता के साथ काम करते हुए हम एक बेहतर और समृद्ध समाज की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।