

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हृदय रोगी कल्याण धर्मार्थ सभा जिला हमीरपुर की बैठक जिला अध्यक्ष एस के कौड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में सभी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा उपरांत पहचान स्कूल सलासी में अध्यनरत अपंग बच्चों को कुछ राशि देने का निर्णय लिया ।


यह भी निर्णय लिया कि सभी सदस्य प्रति मास ₹100 अंशदान करेंगे व अधिक से अधिक सदस्यों को सदस्यता प्रदान की जाएगी । सदस्यता शुल्क भी ₹100 होगा । इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया कि संस्था का संविधान भी नए सिरे से तैयार किया जाएगा ।


यह संस्था गरीब असहाय एवं गरीब रोगियों के उपचार हेतु सहायता पहले से करती आ रही है तथा भविष्य में भी उसी तर्ज पर सहायता करती रहेगी । इच्छुक व्यक्ति सदस्य बनने के लिए जिला अध्यक्ष एस के कौडा, सुरेश डोगरा, मनोहर लाल कानूनगो, राकेश पुरी,विपिन शर्मा व अजय शर्मा से निम्न मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते हैं



एस के कौड़ा ,जिला अध्यक्ष 9418365697, सुरेश डोगरा 9418446844, मनोहर लाल कानूनगो ,94180 46155, अजय शर्मा 941804488, विपिन शर्मा 94180 24863, राकेश पुरी 8988130149
इस अवसर पर महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ,विपन शर्मा, अजय शर्मा,पी एन शर्मा,प्रकाश सेन, एस डी गुलजार सुरेश डोगरा, अशोक सोनी, राकेश पुरी व रोशन लाल ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।





