Search
Close this search box.

रा० व० मा० पाठशाला ताल में खिलाडियों का भव्य स्वागत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   रा० व० मा० पाठशाला ताल में खिलाडियों का भव्य स्वागत किया गया। इसमें शिवम चौकरी ने बाक्सिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। आदित्य राजपूत ने चैस खेल में द्वितीय सस्थान प्राप्त किया। आदित्य राजपूत का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जो कि रा. व. मा० पा० सुन्दरनगर में 23 से 25 अक्तूबर को होने जा रही है। एक अन्य छात्र तनय सिंह का चयन भी कबडी खेल में राज्य स्तरीय के लिए हुआ है। जो कि रा. व. मा. पा. सरस्वती नगर (शिमला) में 4 से 7 अक्तूबर होना है।
स्कूल के प्रधानाचार्य  सुभाष धीमान व समस्त स्टाफ ने बच्चों को इस उपलब्धि पर आर्शिवाद न शुभकामनाएँ दी। यह समस्त स्टाफ व इलाका बासियों के लिए बहुत खुशी की बात है।