हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर की विभिन्न शाखाओं के पुराने एवं अनुपयोगी कंप्यूटरों, पिं्रटरों, फोटो स्टैट मशीनों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को खुली नीलामी के माध्यम से ‘जैसा है, जहां है’ के आधार पर नीलाम किया जाएगा। इसके लिए सहायक आयुक्त कार्यालय ने 30 सितंबर सुबह 10ः30 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं।
सहायक आयुक्त पवन शर्मा ने बताया कि ई-वेस्ट (प्रबंधन नियम) 2016 के तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में पंजीकृत फर्म या बोलीदाता ही इस नीलामी में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर सुबह 10ः30 बजे के बाद कोई भी निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी।
सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुपयोगी वस्तुओं का विवरण जिला की आधिकारिक वेबसाइट एचपीहमीरपुर.एनआईसी.इन hphamirpur.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
इच्छुक बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस को उपायुक्त कार्यालय परिसर में आकर भी अनुपयोगी सामान का अवलोकन कर सकता है।