हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, उप-केंद्र हमीरपुर द्वारा गांव चौकी कंकरी, डाकघर डिडंवी टिक्कर में एक नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत 14 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे कार्यक्रमों का हिस्सा था।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पावरग्रिड हमीरपुर के वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक, उप-केंद्र प्रभारी श्री अमित कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
शिविर में 02 मोबाइल रक्त जांच लैब्स उपलब्ध कराई गईं, जिनके माध्यम से रक्त जांच की गई और रिपोर्ट मौके पर ही प्रदान की गई। इसके साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर द्वारा उपलब्ध कराई गई पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से भी जरूरतमंद मरीजों को लाभ पहुंचाया गया।
इस शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, और ज़रूरतमंदों के बीच आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर श्री अमित कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।