हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में संपन्न हुआ। इस मॉडल प्रतियोगिता में सभी शिक्षा खंडों से कुल 12 मॉडल सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूल वर्ग में प्रदर्शित किए गए। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोलसपड़ का विद्यार्थी कार्तिक प्रथम , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबलू की छात्रा दिया कुमारी द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला विजड़ी का विद्यार्थी रिजुल कश्यप तृतीय स्थान पर रहा ।
जिला स्तरीय सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन
इसी तरह हाई स्कूल वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला कक्कड़ की छात्रा अंशिका कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में इंजीनियर संजय कटोच , रश्मि ठाकुर प्रवक्ता फिजिक्स, संजीव कुमार विज्ञान स्नातक व राजेश गौतम जिला विज्ञान पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को डिप्टी डीईओ ओंकार भाटिया ने संबोधित किया व उनका राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हौंसला बढ़ाया।