एसडीएम ने दिए अतिक्रमण हटाने और प्रवासियों के पंजीकरण के निर्देश

भोरंज/हमीरपुर  :-   एसडीएम संजय स्वरूप ने शनिवार को भरेड़ी के बाजार का औचक निरीक्षण किया और सड़क किनारे सामान सजाने वाले दुकानदारों एवं रेहड़ी-फड़ी वालों को कड़े निर्देश जारी किए।

 

उन्होंने कहा कि सड़क किनारे सामान रखने और रेहड़ी लगाने से बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है तथा हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

 

उन्होंने व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण न करने तथा दुकानों पर कार्य कर रहे प्रवासी कामगारों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।