उत्कृष्टता केंद्र बड़ा (नादौन) से गोभी प्रजाति की पौध का वितरण शुरु, 8 हजार पौध बिके

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  उत्कृष्टता केंद्र बड़ा से गोभी प्रजाति 8 हजार पौध का वितरण शनिवार को शुरू हो गया। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण परियोजना ने कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में लगभग एक करोड़ रूपये की लागत पौध उत्कृष्टता केंद्र अगस्त में बना कर तैयार कर दिया था।

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस केंद्र का उद्घाटन हाल ही में किया था। अब जो भी किसान कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा करने जा रहा है वह उत्कृष्टता केंद्र से फूलगोभी, पत्तागोभी और ब्रोकली सब्जियों की नर्सरी खरीदने लगा है।

इस पौध उत्कृष्टता केंद्र में पहला बैच फूलगोभी की 40 हजार, पत्तागोभी की 30 हजार और ब्रोकली की 10 हजार पौध को उगाया, जिसमें से फूलगोभी के 29 हजार 900, पत्तागोभी के 21 हजार और ब्रोकली के 10 हजार पौधों की मांग पहले ही विभिन्न खण्ड परियोजना प्रबंधक इकाइयों से प्राप्त हो चुकी है।

 

शनिवार को बड़ा और नादौन के किसानों को ब्रोकली और फूलगोभी की उपरोक्त नर्सरी से 8 हजार पौधों की आपूर्ति की गई है और जो बची पौध है उसको जल्दी ही सभी खंडों तक पहुंचाया जाएगा, उसकी व्यवस्था भी कर दी है ताकि किसान अपने खेतों में पौध का रोपण अति शीघ्र कर सकें। यहां सब्जी उत्पादक सुनील कुमार, संतोष चौहान, मनवीर, नवनीत और मुरारी लाल गांव हार (रैल) का कहना है कि बड़ा के पौध केंद्र से उन्हें बहुत राहत मिली है। अब तो वे पहले से बुकिंग करवाकर इसी केंद्र से पौध लेंगे।

हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण परियोजना के परियोजना निदेशक ने इस केंद्र के काम की सराहना ही है। परियोजना किसानों को इस केंद्र में उगाई जाने वाली पौध की विशेषताओं और उनके लाभों के बारे में हर किसान शिविर में जागरूक करने का प्रयास किया है। इस पौध से मिट्टी जनित बीमारियों से बचाव के साथ-साथ खेती में लागत भी कम आती है।

 

रोपाई के बाद खेत में जल्दी जड़ पकडऩे के कारण समय से पहले फसल आ जाती है जिससे किसानों को फसल का मूल्य भी अधिक मिलता है जिससे किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होती है। किसी भी किसान को अगर पौध की जरुरत है तो वह खण्ड परियोजना प्रबंधक, हमीरपुर से 01972-299885 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।