Search
Close this search box.

जायका व शिवा प्रोजेक्टों में आपसी सहयोग पर हुई सांझी बैठक : डॉ. सुनील चौहान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना-2 और शिवा परियोजना के बीच पोस्ट -हार्वेस्ट विषय में आपसी सहयोग करेंगे। इस आशय पर शनिवार को यहां जायका परियोजना के परियोजना निदेशक डॉ. सुनील चौहान और शिवा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. डीएस ठाकुर के बीच बैठक हुई।

 

दोनों परियोजना के अधिकारीयों ने पोस्ट हार्वेस्ट संसाधनों के सांझे उपयोग पर सैंद्धांतिक रूप से सहमति जताई। इसे किसानों के हित में सिरे चढ़ाने के लिए आगे की कार्यवाही करने के लिए कार्यक्रम तय किया।

 

डॉ. सुनील चौहान ने बताया की जायका परियोजना-1 में बने कुछ संग्रहण केंद्रों पर बने संसाधनों का उपयोग शिवा प्रोजेक्ट कर सकता है ताकि किसानों को दोनों प्रोजेक्टों की सुविधाएं और केंद्र की उपयोगिता का लाभ मिल सके।

 

इसकी सहमति देते हुए डॉ. डीएस ठाकुर ने कहा कि जायका परियोजना -2 और शिवा प्रोजेक्ट दोनों मिलकर कुछ सग्रहण केंद्रों के लिए कृषि व उद्यान विभागों से मदद लेकर विभिन्न स्तरों पर गठित किसानों के संगठनों से समन्वय बिठाकर पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

बैठक में प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें कांगड़ा के बागवानी उप निदेशक डॉ. केएस नेगी, हमीरपुर के बागवानी उप निदेशक डॉ. आर परमार, शिवा प्रोजेक्ट के सहायक परियोजना अधिकारी डॉ. रनौत अंगारिया शामिल हुए।