Search
Close this search box.

सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ूंगा, युवाओं के हक की लड़ाई: इंद्रदत लखनपाल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   वर्तमान भाजपा विधायक इंद्रदत लखनपाल ने सुक्खू सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक्सटेंशन देने की नीति पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे युवाओं के साथ अन्याय करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति प्रदेश के युवाओं के रोजगार अधिकारों का उल्लंघन है।
इंद्रदत लखनपाल ने कहा, “युवा हमारी ताकत हैं और उन्हें रोजगार के उचित अवसर प्रदान करना सरकार का प्रमुख कर्तव्य है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा में पुनः अवसर देना युवाओं के भविष्य के साथ छलावा है। यह नीति उन हजारों युवाओं के सपनों को तोड़ रही है, जो रोजगार की आस में बैठे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को अपने मित्रों और रिश्तेदारों के अलावा किसी की कोई चिंता नहीं है। “सुक्खू सरकार केवल अपने करीबी लोगों का भला कर रही है, जबकि राज्य के आम नागरिक और विशेष रूप से युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। यह सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और केवल अपने निजी स्वार्थों के लिए काम कर रही है।”
इंद्रदत लखनपाल ने आगे कहा कि वह इस अन्याय के खिलाफ सड़कों से लेकर विधानसभा तक युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेंगे। “मैं इस मुद्दे को हर मंच पर उठाऊंगा और युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करूंगा। भाजपा सदैव युवाओं के साथ खड़ी रही है और आगे भी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है।”
उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने हक के लिए संगठित होकर संघर्ष करें। लखनपाल ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इस लड़ाई में युवाओं के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
अंत में, लखनपाल ने सरकार से मांग की कि वह अपनी इस नीति पर पुनर्विचार करे और युवाओं के हित में त्वरित कदम उठाए। उन्होंने कहा, “यदि सरकार ने इस पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की, तो हम जनांदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।”