डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर द्वारा आयोजित डीएवी स्टेट लेवल दो दिवसीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट का हुआ समापन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डीएवी हमीरपुर द्वारा आयोजित सिंथेटिक ट्रैक अणु में चल रहे दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन विजेता खिलाडियों को सम्मानित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप डढ़वाल जनरल सेक्रेटरी एथलेटिक एसोसिएशन हमीरपुर, डा.बिक्रम सिंह एआरओ व प्रिंसिपल डीएवी आलमपुर, विनोद शर्मा प्रिंसिपल डीएवी घुमारवीं, प्रशांत प्रिंसिपल डीएवी नेरचौक, हरीश प्रिंसिपल डीएवी श्री नैना देवी, सुनील ठाकुर प्रिंसिपल डीएवी लझियानी और महेंद्र सिंह ठाकुर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रिंसिपल डीएवी हमीरपुर उपस्थित रहे।

 

 

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप तथा 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस तथा विभिन्न दौड़ो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से आए 7 क्लस्टर में बंटे डीएवी स्कूलों के 507 छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न वर्गों में मेडल अपने नाम किये सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल लेवल के टूर्नामेंट के लिए किया गया।

 

 

100 मीटर अंडर 19 लड़कियों की दौड़ में तनिष्का क्लस्टर चार प्रथम, द्वितीय इशिता क्लस्टर दो से रहीं ।100 मी अंडर 19 लड़कों की दौड़ में प्रथम अशेष कुमार क्लस्टर 6, द्वितीय आर्यन क्लस्टर 4 रहे। 400 मीटर अंडर-19 लड़कों की दौड़ में अंशुल कौंडल प्रथम क्लस्टर 6 , द्वितीय आदित्य क्लस्टर तीन से रहे। 400 मीटर अंडर-19 लड़कियों की दौड़ में प्रथम अवनी क्लस्टर 3, द्वितीय किंजल क्लस्टर तीन से रहीं।

 

 

लॉन्ग जंप अंडर 14 लड़कियों की प्रतियोगिता में राधिका क्लस्टर तीन प्रथम, रीवा क्लस्टर दो से द्वितीय तथा तनिष्का क्लस्टर पांच से तृतीय स्थान पर रही। लॉन्ग जंप अंडर 14 लड़कों के मुकाबले में इवहानन क्लस्टर तीन से प्रथम, अरनव सिंह चांगरा क्लस्टर 3 से द्वितीय तथा लवप्रीत सिंह क्लस्टर पांच से तीसरे स्थान पर रहे । शॉट पुट मुकाबलों में अंडर-19 लड़कियों के मुकाबलों में हिमाक्षी क्लस्टर 6 से प्रथम, सिमरन क्लस्टर 3 से द्वितीय तथा अनुष्का क्लस्टर एक से तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर 17 लड़कों के शॉटपुट मुकाबलों में शिवांश क्लस्टर पांच से प्रथम, पराग वंश क्लस्टर तीन से द्वितीय तथा कार्तिक क्लस्टर दो से तीसरे स्थान पर रहे।

 

बेस्ट एथलीट अंडर 14 रुद्रा उपाध्याय और राधिका, बेस्ट एथलीट अंडर 17 सूर्या ठाकुर तथा अवंतिका, बेस्ट एथलीट अंडर 19 आशीष कुमार तथा तनीषा रहे। ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अंडर 14 लड़के तथा लड़कियों में क्लस्टर तीन के नाम रही तथा ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अंडर 17 लड़कियों की क्लस्टर चार तथा लड़कों की क्लस्टर दो के नाम रही। ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अंडर 19 लड़कियों की क्लस्टर 3 तथा लड़कों की क्लस्टर 6 के नाम रही।