हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के 8 रिक्त पदों के लिए रविवार को 44.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें जिला परिषद का बगेहड़ा वार्ड भी शामिल है, जिसके लिए विकास खंड सुजानपुर और विकास खंड बमसन की 15 पंचायतों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रविवार देर शाम को प्राप्त नतीजों के अनुसार ग्राम पंचायत भकेड़ा में कर्मवीर सिंह को प्रधान चुना गया है। ग्राम पंचायत स्वाहल में नरेश कुमार और ग्राम पंचायत भदरोल में अजय कुमार उपप्रधान चुने गए हैं।
इनके अलावा ग्राम पंचायत रैल के वार्ड नंबर-5 में कमलजीत सिंह, ग्राम पंचायत नाहलवीं के वार्ड नंबर-4 में निशा देवी, ग्राम पंचायत बड़ाग्रां के वार्ड नंबर- 5 में चैन सिंह और ग्राम पंचायत बड़सर के वार्ड नंबर-9 में योगराज सिंह पंचायत सदस्य चुने गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला परिषद वार्ड बगेहड़ा के मतों की गिनती सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर में की जाएगीं