आगनवाड़ी कंगरू में सर्कल लेवल की मीटिंग हुई सम्पन्न

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   आगनवाड़ी कंगरू में सर्कल लेवल की मीटिंग रखी गयी थी। इसमे कंगारू की वार्ड पंच चम्पा देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता डिम्पल कुमारी, सुपरवाइजर लीला देवी और हेल्थ डिपार्ट्मन्ट से CHO मोनिका राणा साथ में लंबलू सर्कलू की सभी कार्यकरताएं और गांव के लोग भी शामिल हुए और बेटियों का Birthday मनाया गया साथ में दो बेटियों की माताओं को भी सम्मानित किया गया और नन्ही बेटियों की माताओं से केक कटिंग भी करवाई गई ।