हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा है कि जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बने हैं, हमीरपुर के विकास को नई उड़ान मिली है। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही हमीरपुर जिला को डवीजनल कमीशनर का कार्यालय मिलेगा।
जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बने हैं, हमीरपुर के विकास को नई उड़ान मिली
उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला ही इससे वंचित है, जिसे मुख्यमंत्री अब शीघ्र पूरा करेगें। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड हमीरपुर पहले 55 करोड़ रुपए से पांच मंजिला बन रहा था जिसके लिए अब अब 95 करोड़ रुपए का बजट देकर आठ मंजिला बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कालेज अगले माह से नए भवन में कार्य करना शुरू कर देगा। मेडीकल कालेज में नर्सिंग कॉलेज के अलावा छः सौ करोड़ से कैंसर का एक्सीलेंस सेंटर बनेगा जिसकी डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। इसके अलावा, जसकोट में हेलीपोर्ट, जैसी बड़ी उपलब्धियां सीएम द्वारा प्रदान की गई है। विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि हमीरपुर शहर के दस नंबर वार्ड में लगभग बीस करोड़ की लागत से चिल्ड्रन पार्क बनेगा।
शहर को सुंदर बनाने के लिए बीस करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला, मंडी और धर्मशाला में डिविजनल कमिश्नर के कार्यालय के बाद हमीरपुर में भी डिविजनल कमिश्नर का ऑफिस शुरू हो रहा है। इसके अतिरिक्त हमीरपुर जल्द नगर निगम बनने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भोरंज, नादौन, सुजानपुर में बस अड्डे का निर्माण शुरू हो चुका है। इसके अलावा नादौन, भोरंज एवं बड़सर अस्पतालों को आर्दश औषद्याालय भी बनाया जा रहा है। अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं मिले इसके लिए हर स्थान पर छः स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए जा रहे है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमन भारती एवं कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता नरेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।