Search
Close this search box.

राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में करवाया गया गेस्ट लेक्चर

हमीरपुरा /विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा हमीरपुर में अनुकरण शिक्षण पर गेस्ट लैक्चर का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एसिसटेंट प्रोफेसर डाÛ देवेन्द्र कुमार, डिपार्टमैंट ऑफ टीचर एजुकेशन जी ने प्रशिक्षु अध्यापकों को अनुकरण शिक्षण के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया ताकि विद्यार्थी अपने शिक्षण कौशल को और अधिक निखार सकें और भावी शिक्षक के रूप में सक्षमता से अपनी सेवा निभा सकें।

 

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एक अध्यापक के अपने विषय का अच्छा ज्ञान, संचार कौशल तथा शिक्षक में ज्ञान हासिल करने की जिज्ञासा होना अति आवश्यक है। इन तीनों तत्त्वों के बिना प्रभावी शिक्षण नहीं हो पाएगा।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान जी ने डाÛ देवेन्द्र कुमार जी का धन्यबाद किया तथा उन्हे सम्मानित किया। इस व्याख्यान में डीÛ एलÛ एडÛ के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।