हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस के मिडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने जारी बयान में कहा कि लोकसभा चुनावों के पश्चात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व रसायन व उर्वरक मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी हिमाचल प्रदेश व अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं। माननीय जगत प्रकाश नड्डा के आगमन से प्रदेश की कांग्रेस सरकार और प्रदेश की जनता को उम्मीदें भी जगी है।
हिमाचल हितों की रक्षा करना केंद्रीय मंत्री का दायित्व भी और जिम्मेदारी भी
संदीप सांख्यान ने कहा कि प्रदेश सरकार को माननीय नड्डा जी के दौरे से उम्मीद है कि प्रदेश सरकार के ओपीएस की जमा राशि, आपदा से हुए नुकसान और जीएसटी में प्रदेश सरकार का हिस्सा मिलने की उम्मीद जगी है। संदीप सांख्यान ने कहा कि नड्डा हिमाचल प्रदेश से हैं और हिमाचल प्रदेश के लोंगो का केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व भी करते हैं और वह हिमाचल प्रदेश से केंद्र सरकार में हिमाचल प्रदेश से अकेले काबीना मन्त्री भी है।
तो ऐसे में हिमाचल प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा करना उनका दायित्व भी और जिम्मेदारी भी है। संदीप सांख्यान ने कहा कि श्री नड्डा जी को समझना चाहिए कि प्रदेश सरकार के करीब 23 हज़ार करोड़ रुपये पर केंद्र सरकार कुंडली मार कर बैठी है तो ऐसे में माननीय नड्डा जी से उम्मीद की जाती है कि वह प्रदेश के हितों को ध्यान रखते यह पैसा प्रदेश सरकार को दिलाए।
संदीप सांख्यान ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के ऊपर करीब 93 हज़ार करोड़ की देनदारियां हैं उसके ऊपर केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार के ऊपर वित्तिय प्रतिबंध अलग से लगा दिए हैं तो ऐसे में उनसे उम्मीद की जाती है कि प्रदेश सरकार को वितीय मदद के साथ साथ प्रदेश की औद्योगिक नीति में भी कोई ठोस कदम केंद्र की सरकार उठाए ताकि हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों के साथ साथ आम लोंगो को भी लाभ मिल सके।