Search
Close this search box.

कंजयाण में मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 

भोरंज/हमीरपुर  :-   अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने ग्राम पंचायत कंजयाण में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान संदीप कुमार चौहान ने की।

इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने कहा कि इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का विषय एजिंग विद डिग्निटी यानि गरिमा के साथ बुढ़ापा रखा गया है।

तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार ने विशेष प्रावधान किए हैं तथा कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इनका लाभ उठाना चाहिए।