टौणी देवी/हमीरपुर :- विकासखंड बमसन टौणी देवी के मुख्यालय की ग्राम पंचायत बारीं की ग्राम सभा बुधवार को पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा ग्राम सभा को पूर्ण किया।
ग्राम सभा में मनरेगा के साथ ही ओडीएफ सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सेल्फ भी पारित किए गए। जिससे आगामी वित्त वर्ष में विकास कार्य करवाए जा सके। इसके साथ ही पंचायत में बिना पंजीकरण घूमने वाले कबाड़ियों, फेरी वाले लोगों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है जिससे कोई अप्रिय घटना न हो ।
पंचायत में कोई भी बिना अनुमति के कवाडी या फेरीवाला पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पंचायत में नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है और नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
जिससे युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में जाने से बचाया जा सके। इसके साथ ही सभी वार्डों और विशेषकर टौणी देवी बाजार की स्वच्छता को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे l। उसमें टौणी देवी बाजार के दुकानदारों का भी सहयोग लिया जाएगा। लोगों को सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा प्यारी बहना योजना के बारे में भी चर्चा की गई ।
पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने विस्तार से लोगों को अन्य कई योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। जिससे पंचायत को और विकसित किया जा सके। बैठक में पंचायत उप प्रधान सुमेश कुमार के साथ ही वार्ड सदस्य नरेश कुमार, राजो कुमारी, सोनू कुमारी अंजना कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहेl
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कुसुम लता, सीता देवी और प्रोमिला ने आईसीडीएस का स्थापना दिवस भी मनाया तथा लोगों को बधाई दी। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुम लता ने लोगों को विभाग की योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।