Search
Close this search box.

झिंजकरी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई

 

हमीरपुर/भगेटू :-  हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगेटू के गांव झिंजकरी में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झिंजकरी वार्ड के सदस्य जगदीश चंद जी ने की। गांव की महिलाओं और युवाओं ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया।

 

कार्यक्रम में जगदीश चंद जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हमें प्रेरणा मिलती है और महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमें सीखने की आवश्यकता है। राकेश ठाकुर ने भी युवाओं और उपस्थित लोगों को संबोधित किया, नशे से दूर रहने का आग्रह किया, और महात्मा गांधी व शास्त्री जी के विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी।

 

इस अवसर पर अन्य प्रमुख लोगों में वंदना कुमारी, आरूषि ठाकुर, साहिल ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, अंजली ठाकुर, वर्षा ठाकुर, व्यसां देवी, सुषमा देवी, बर्फी देवी, और शारदा देवी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।