Search
Close this search box.

एस.एफ.आई ने लोक निर्माण विभाग मंत्री को सौंपा ज्ञापन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य को ज्ञापन सोपा ज्ञापन के माध्यम से कैम्पस सचिव और अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चल रही समस्याओं से अवगत करवाया ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 2020 में प्रोफेसर भर्तीयों की नोटिफिकेशन निकाली जाती है ।

 

जिसके माध्यम से आपदा को अवसर बनाते हुए तत्कालीन VC सिकंदर कुमार द्वारा अपने चहेतों को भरने का काम विश्वविद्यालय में किया जाता है जिसमें लगभग 70% नियुक्ति फर्जी की गई है,जिसका खुलासा आरटीआई के द्वारा किया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में लगातार आउटसोर्स के माध्यम से पीछे के दरवाजे से भर्ती करने का काम किया जा रहा है विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारीयों की भर्ती लंबे समय से नहीं हुई है।

 

एसएफआई यह मांग कर रही है कि जल्दी से गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्तीया करवाने की आवश्यकता है इसके साथ-साथ जो फर्जीवाड़ा विश्वविद्यालय के अंदर प्रोफेसर भर्तीयो में हुआ है उसकी न्यायिक जांच जल्दी से जल्द करवाई जाए।

ज्ञापन के माध्यम से एसएफआई ने यह मांग रखी की विश्वविद्यालय के छात्रों के पास हॉस्टल की कमी है जिसके चलते काफी छात्रों को हॉस्टल न मिलने के चलते हॉस्टलों से बाहर रहना पड़ रहा है सफाई मांग करती है कि जल्द से जल्द नय छात्रावासों का निर्माण किया जाए इसके साथ उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के श्रीखंड हॉस्टल का भौगोलिक निरीक्षण किया जाए।

विश्वविद्यालय के अंदर स्थाई कुलपति न होने के चलते इस तरह की दिखतों का सामना विश्वविद्यालय के छात्रों करना पड़ रहा है एसएफआई मांग करती है कि जल्दी से विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए ताकि इन सभी समस्याओं को ठीक किया जा सके।

इस पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन मांगों को अमल में लाया जाएगा।