





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों की संख्या को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए केवाईसी प्रक्रिया एक अक्तूबर से आरंभ कर दी गई है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
सहायक अभियंता ने बताया कि इस अवधि के दौरान बिजली बोर्ड के कर्मचारी घर-घर बिल जारी करने के साथ ही उपभोक्ताओं की केवाईसी करेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता रहेगी।


सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से ये सूचनाएं पहले से ही तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि बिजली बिल जारी करने के साथ ही केवाईसी भी हो जाए। ज्ञान चंद भाटिया ने कहा कि उपभोक्ता उपमंडल कार्यालय लंबलू में आकर भी केवाईसी करवा सकते हैं।



उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर तक केवाईसी न होने की स्थिति में संबंधित उपभोक्ता बिजली बिल के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है।






















































Total Users : 111601
Total views : 168225