हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटु मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करे हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर-टीहरा से संधोल सड़क के अपग्रेडेशन को 41.10 करोड़ की मंजूरी, नवगांव बेरी सड़क के इंप्रूवमेंट और अपग्रेडेशन के लिए 79.25 करोड़ की राशि स्वीकृति देहरा ज्वाली सड़क को मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर, हिमाचल से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर आभार प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी एवम अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी को जताया आभार: देश राज शर्मा
भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि अनुराग ठाकुर के प्रयासों से केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के अन्तर्गत हिमाचल में सड़कों और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी मिली
देशराज शर्मा ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिमाचल में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सदा प्रतिबद्ध रहे हैं। केंद्र सरकार सरकार द्वारा सीआरआईएफ के अन्तर्गत देवभूमि हिमाचल के जिला शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी में तीन सड़कों और ब्रिज के लिए कुल ₹293.36 करोड़ की मंज़ूरी अभिनंदनीय है।
यह मंज़ूरी प्रदेश में विकास, पर्यटन रोज़गार-स्वरोज़गार को बढ़ावा देगी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर-टीहरा से संधोल सड़क के अपग्रेडेशन को 41.10 करोड़ की मंजूरी व नवगांव बेरी सड़क के इंप्रूवमेंट और अपग्रेडेशन के लिए 79.25 करोड़ की राशि स्वीकृति, शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ननखड़ी में टिक्कर-जरोल-खमाड़ी सड़क के अपग्रेडेशन की 54.87 स्वीकृति, कांगड़ा जिले के तहत हवाल, हरसर, देहरी, पनैथ, घा जरोई नगरोटा सूरियां बेरियल से देहरा ज्वाली सड़क, जेच खड्ड पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को 86.36 करोड़ की स्वीकृति , जिला मंडी में करसोग विधानसभा क्षेत्र के तहत बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन के लिए 31.80 करोड़ की स्वीकृति मिलना प्रदेश के हित में है।
मैं इस मंज़ूरी के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी, पूर्व के केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर का हार्दिक आभार प्रकट किया है ”
भाजपा नेताओं ने कहा हिमाचल व हिमाचल वासियों का कल्याण सदा ही मोदी जी की प्राथमिकताओं में रहा है। चाहे प्रदेश में भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की मोदी सरकार ने हिमाचल के हितों से कभी कोई समझौता नहीं किया साथ ही विकास कार्यों में कभी किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी।
हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 92364 घरों की मंज़ूरी दी है। इस मंज़ूरी से प्रदेश के लाखों लोगों के सर पर पक्की छत का सपना पूरा होगा व मौसम की मार से बचने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने हर परिवार को पक्का मकान देने की नीति के अंतर्गत देश के अन्य छोटे राज्यों में हिमाचल को प्राथमिकता देते हुए देवभूमि के लिए सबसे ज़्यादा घर मंज़ूर किए हैं।
देशराज शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर की जमकर तारीफ करते हुए कहा अनुराग ठाकुर हमेशा ही हिमाचल वा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए तात्पर्य रहते हैं। वह हमेशा अपने संसदीय क्षेत्र के हितों को केंद्र के मंत्रियों के साथ मंजूर करने में सफल हुए है