हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 7 अक्टूबर, 2024 को प्रात: साढ़े दस वज़े खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में कांगू , ज़िला हमीरपुर में पूर्व निर्धारित स्थल पर आयोजित होगी।
बैठक में पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर चर्चा अपेक्षित रहेगी, जिसमें मुख्यतः प्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर को संघ मुख्यालय हमीरपुर में आयोजित होने वाली रोष रैली में शामिल होने वारे कार्यक्रम तय किया जाएगा। बैठक में संघ में चल रही वर्तमान गतिविधियों की जानकारी के साथ सदस्यों की व्यक्तिगत समस्याओं के निपटान पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
अतः नादौन खण्ड़ कार्यकारिणी के समस्त पेंशनरों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध है कि नादौन खण्ड़ इकाई की कांगू में खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक में आवश्य अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, बिझड़ी खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 8 अक्टूबर, 2024 को प्रातः साढ़े दस वज़े सेन भक्त मन्दिर परिसर, मैहरे , तहसील बड़सर,ज़िला हमीरपुर में खण्ड़ प्रधान नरेन्द्र सिंह वन्याल की अध्यक्षता में आयोजित होगी , जिसमें संघ प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा व ज़िला प्रधान के.सी.गौतम को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है ।
बैठक के एजैण्ड़ा में पेंशनरों की मांगों व समस्याओं पर मंथन के साथ पेंशनरों के व्यक्तिगत मुद्दों के समाधान पर चर्चा अपेक्षित रहेगी । इसके अतिरिक्त बैठक में पेंशनरों की लम्बित मांगों पर सरकार की अनदेखी व पेंशन का भुगतान पहली तारीख को सुनिश्चित करने वारे प्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर को हमीरपुर में प्रदेश स्तरीय रोष रैली में शामिल होने वारे रूपरेखा पर विचार होगा ।
अतः बिझड़ी खण्ड़ इकाई के समस्त पदाधिकारियों व पेंशनरों से अनुरोध है कि खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें ।
तोता राम जन्जुआ, खण्ड़ महासचिव