Search
Close this search box.

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की मासिक बैठक जगदीश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न 

नादौन/हमीरपुर :-   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 7 अक्टूबर, 2024 को खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) की अध्यक्षता में कांगू, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई। खण्ड़ महासचिव जगदीश चन्द शर्मा (सासन) द्वारा उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा से अवगत करवाते हुए खण्ड़ इकाई की गतिविधियों की जानकारी दी गई।

 

चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेश मुख्य संगठन सचिव प्रशोत्तम दास शर्मा, खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा कारगू, सलाहकार अवनीश कुमार , ओम प्रकाश शर्मा, अमर नाथ शर्मा, व्रह्म दास शर्मा आदि प्रमुख रहे।

 

पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया । वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि अधिकांश श पेंशनर्ज़ गम्भीर विमारियों से ग्रस्त हैं और वे हर कार्य के लिए हमेशा दूसरों पर ही निर्भर हैं और उनका पहले ही पेंशन संशोधन का लाखों का वकाया सरकार के पास वर्षों से रूका हुआ है, दूसरे उनकी मासिक पेंशन समय पर न मिलने से परेशानी बढ़ी है। पदाधिकारियों ने सदस्यों से आह्वान किया कि सरकार संघ द्वारा दी गई 10 अक्टूबर तक की समय-सीमा में पेंशनरों की मांगें पूरी करे ।

 

बैठक में पेंशनरों के व्यक्तिगत मुद्दों पर भी विशेष ध्यान दिया गया व उन्हें शीघ्र दूर करने पर अपेक्षित पग उठाकर शीध्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

 

बैठक में संघ सदस्य  प्रशोत्तम दास, निवासी हटली, गलोड़ व  मिलाप सिंह परमार, निवासी कारगू जागीर, कांगू के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

 

उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री जगदीश शर्मा सासन, कोषाध्यक्ष जुल्फी राम वर्मा, अमर चन्द जग्गी, धर्म चन्द शर्मा, किशोर चन्द, तरलोक शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, सुखदेव शर्मा, धनी राम सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।