Search
Close this search box.

पहचान संस्था द्वारा विशेष बच्चों के लिए वार्षिक उत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पहचान संस्था द्वारा विशेष बच्चों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन बचत भवन, हमीरपुर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजेश धर्मानी द्वारा राजन कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनका योगदान संस्था और समाज के विशेष बच्चों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय है।

इस सम्मान के लिए राजन कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इसे अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने के लिए प्रेरणा के रूप में लेता हूँ।”

यह सम्मान मेरे और हमारी संस्था के लिए प्रेरणा का सूत्र है राजन कुमार ने पहचान संस्था की अध्यक्ष चेतन शर्मा को इस सफल आयोजन के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया