
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज और हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर संघ के प्रधान डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बेरी पंचायत में टीबी और तंबाकू उनमुलन कानून पर जानकारी दी।

डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बताया कि क्षय रोग (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक एक धीमी गति से बढऩे वाले जीवाणु (रोगाणु) के कारण होता है। टीबी आमतौर पर फेफड़ों में रहता है लेकिन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।

टीबी आम तौर पर हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। ऐसा होने के लिए, किसी व्यक्ति के फेफड़ों में टीबी रोग होना चाहिए जो खांसने, छींकने, हंसने या गाने के ज़रिए हवा में पहुंचता है। एक बार टीबी हवा में फैल जाए, तो दूसरा व्यक्ति इसे सांस के ज़रिए अपने फेफड़ों में ले सकता है।
इस मौके पर डॉ डोगरा ने प्रधान प्रीतम चंद का आभार व्यक्त किया। डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा के साथ हैल्थ सुपरवाइजर रवींद्र देवी, हेल्थ वर्कर रूचि राणा, आशा वर्कर सुषमा, नीता, कुसुम और सौरव ठाकुर उपस्थित थे।
