


हमीरपुर/बिझड़ी:- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, बिझड़ी खण्ड़ इकाई की बैठक दिनांक 8 अक्टूबर, 2024 को खण्ड़ प्रधान नरेन्द्र सिंह वन्याल की अध्यक्षता में गीता पैलेस, मैहरे, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन खण्ड़ महासचिव तोता राम जंजुआ द्वारा करते हुए उपस्थित सदस्यों को खण्ड़ इकाई में चल रही विभिन्न गतिविधियों वारे अवगत करवाया गया ।

बैठक में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, ज़िला प्रधान के सी गौतम, खण्ड़ प्रधान नरेन्द्र वन्याल, संरक्षक परस राम ठाकुर, करतार सिंह ढिल्लों, ज्ञान चन्द, रवि दत्त शर्मा आदि प्रमुख रहे।



पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया । वक्ताओं ने पेंशनरों की लम्बित आर्थिक मांगों पर सरकार की उदासीनता के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनवरी, 2016 से पेंशन संशोधन की वकाया राशि, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन, ग्रैच्युटी, महंगाई भत्ता की किस्त का एरियर आदि देय वकाया का भुगतान वर्षों से रूका हैं। इसके अतिरिक्त पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान सम्बन्धित विभागों में वज़ट की कमी के कारण नहीं हो पा रहा है। पेंशनरों का भरकम वकाया वर्षों से सरकार के पास पड़ा है और इसके बावजूद भी सरकार द्वारा अब पेंशनरों की पेंशन का समय पर भुगतान भी नहीं किया जा रहा है जिससे पेंशनरों का सरकार के प्रति रोष बढ़ता है।



ज़िला प्रधान के सी गौतम ने खण्ड़ पदाधिकारियों से सत्र 2025-27 के लिए सदस्यता कार्यक्रम चलाए जाने का भी आह्वान किया गया ताकि संघ के चुनावों से पहले समूचे खण्ड़ में सदस्यता कार्यक्रम पूरा कर लिया जा सके।
प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पेंशनरों को पेंशन संशोधन पर मिलने वाली वकाया राशि का भुगतान नही हो पाया है । इसके अलावा पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का भुगतान भी समय पर नहीं किया जा रहा है, महंगाई भत्ता की चार किस्तें और देय हो चुकी हैं, लीब-एनकैशमैंट, ग्रैच्युटी, कम्युटेशन आदि की वकाया राशि का भुगतान न होने से पेंशनर्ज़ तंगी झेल रहे हैं और अब समय पर पेंशन का भुगतान न होना एक नई समस्या वन गई है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि पेंशनरों की लम्बित मांगों को पूरा करवाने हेतु संघ ने सरकार को 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया है । प्रदेशाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार 10 अक्टूबर तक पेंशनरों की लम्बित आर्थिक मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं करती तो संघ को 15 अक्टूबर को हमीरपुर में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय रोष रैली को टालने में असमर्थ होगा। अतः आह्वान किया कि 15 तारीख को रोष रैली में अधिक से अधिक संख्या में पेंशनर शामिल हों ताकि सरकार को जागृत किया जा सके।


उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री तोता राम जंजुआ, बालकृष्ण जसवाल, जगन्नाथ धीमान, तारा चन्द वर्मा, कांशी राम, रघु नाथ, राम कृष्ण, सुदेश कुमार, मोहिंद्र सिंह, करतार सिंह ढिल्लों, मिल्खी राम , ज्ञान चन्द, प्रकाश चन्द सहित अन्य पेंशनर शामिल हुए ।


