Search
Close this search box.

राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में एचÛ पीÛ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाईटी के अंतर्गत ”जादू की झप्पी“ का आयोजन 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, हमीरपुर में एचÛ पीÛ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाईटी, शिमला के अंतर्गत हैल्थ एंड फैमिली वैलफेयर डिपार्टमैंट, जिला हमीरपुर हिÛ प्रÛ ने स्टिगमा एंड डिसक्रिमिनेशन सैशन ”जादू की झप्पी“ का आयोजन किया गया।

 

 

 

यह प्रोगराम ब्लौक मैडिकल औफिसर बड़सर, जिला हमीरपुर हिÛ प्रÛ के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज़ रैड रिबन क्लब की समन्वयक श्रीमति ज्योति द्वारा किया गया। कालेज प्राचार्य डॉÛ राज कुमार धीमान जी ने पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

 

इस जागरूकता कार्यशाला में ब्लौक मैडिकल औफिसर बड़सर, डॉÛ ब्रिजेश शर्मा, डॉÛ रिषव कुमार, अंजु शर्मा, एड्स कांउसलर नेहा ठाकुर (लैब टेक्निशियन), शिखा ठाकुर, (प्रोगराम कोऑरडीनेटर) कविता (सीÛ एचÛ ओÛ), आशा वर्कर अनुराधा जी तथा एचÛ आईÛ वीÛ पौसिटिव रिसोर्स पर्सन नारायण दास जी ने छात्र अध्यापकों को एड्स के बारे में बताया कि एड्स असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से तथा कोई प्रयोग हुई सुई इस्तेमाल करने से होता है।

 

 

 

पौसिटिव पर्सन के साथ खाना खाने, साथ बैठने से या गले मिलने से नहीं फैलता है। और समय पर जांच होने पर व दवाई शुरू करने पर कोई भी पौसिटिव व्यक्ति एक सामान्य, स्वस्थ जीवन यापन कर सकता है।

 

एचÛ आईÛ वीÛ एक्ट 2017 के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी एचÛ आईÛ वीÛ पौसिटिव व्यक्ति के साथ भेद भाव करता है तो उसको 2 लाख रूप्ये जुर्माने के साथ 2 साल की सजा का प्रावधान भी सरकार ने किया हुआ है।

 

 

नारायण दास जी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि 18 सालों से पौसिटिव होने के कारण भी वो कैसे स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अन्त में श नारायण दास  के साथ सभी ने जादू की झप्पी व हाथ मिलाए। इस उपलक्ष्य पर कॉलेज प्रबन्धन कमेटी के सेक्रेटरी अः कुलबीर सिंह ठाकुर, कालेज प्राचार्य डॉÛ राज कुमार धीमान, बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ, बीÛ एÛ के सभी प्रशिक्षु अध्यापक तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।