हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर खण्ड़ इकाई द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर, 2024 को विशिष्ट पेंशनर्ज़ सम्मान समारोह व खण्ड़ बैठक का आयोजन खण्ड़ प्रधान देव राज पटियाल की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर में हुआ , जिसमें प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा मुख्य अतिथि व ज़िला प्रधान के सी गौतम विशेष आमन्त्रित के तौर पर उपस्थित रहे।
खण्ड़ प्रधान देव राज पटियाल द्वारा उपस्थित सदस्यो को खण्ड़ में चल रहीं गतिविधियों वारे अवगत करवाया गया व खण्ड़ की सदस्य संख्या एक हजार से आगे पहुंचाने हेतु प्रदेश इकाई, ज़िला इकाई व खण्ड़ इकाई के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। खण्ड़ प्रधान ने बताया कि उन्हें अस्सी वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, हम सभी की दीर्घायु की कामना करते हैं ताकि हमें लम्बे समय तक आशीर्वाद मिलता रहे।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए खण्ड़ प्रधान ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व मुख्य अतिथि के कर-कमलों से 40 वरिष्ठ पेंशनर्ज़ को हार, स्मृति चिन्ह व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया जिसमें सर्वश्री बी डी शर्मा, दीप चन्द शर्मा, विहारी लाल सोनी, कुलबन्त चोपड़ा, रोशन लाल उदास, मजल्सी राम, वी आर राही, दीना नाथ लखनपाल, मोहन लाल शर्मा, हरनाम सिंह ठाकुर, अमर नाथ शर्मा, वलदेव सिंह ठाकुर, बनारसी दास कौशल, दमयंती कौशल, यज्ञ दत्त शर्मा, भगवान दास, सीता राम, वसंत सिंह आनंद, जगन्नाथ शर्मा, राम सिंह, रत्न चन्द, राम दास, संत राम, विनोद कुमार, सुदर्शना शर्मा, सुलेख चन्द सोनी, देव राज शर्मा, राम स्वरूप शर्मा, कौशल्या गिल, कुसुम लता थापा, भानु दत्त शर्मा, भगवान दास शास्त्री, विहारी लाल शर्मा, जगन्नाथ, स्मीष्ठा नन्दा, प्रकाश पुरी, संयोक्ता पुरी शामिल हैं। कुछेक सदस्य चलने में असमर्थ रहे उन्हें पदाधिकारी उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे।
पिछले दशक में संघ सुदृढ़ीकरण के लिए पूरी निष्ठा से अभूतपूर्व योगदान के लिए हमीरपुर ज़िला प्रधान के सी गौतम को भी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज़िला प्रधान के सी गौतम ने उन्हें सम्मानित किए गए जाने पर खण्ड़ पदाधिकारियों का आभार जताया व साथ ही खण्ड़ पदाधिकारियों से सत्र 2025-27 के लिए सदस्यता कार्यक्रम चलाए जाने का भी आह्वान किया गया ताकि संघ के चुनावों से पहले समूचे खण्ड़ में सदस्यता कार्यक्रम पूरा कर लिया जा सके।
बैठक में पेंशनरों की लम्बित मांगों पर चर्चा में प्रदेशाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को जानकारी दी कि संघ द्वारा सरकार को पेंशनरों की लम्बित आर्थिक मांगों को पूरा करने हेतु भेजे पत्र में 10 अक्टूबर तक समय दिया है और लगता है कि सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अतः संघ द्वारा 15 अक्टूबर को संघ मुख्यालय हमीरपुर में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय रैली पेंशनरों से भारी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया ।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में सैंकड़ों सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।