शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्षों से देश और समाज में छात्र हित एवं समाज हित में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नव छात्र अभिनंदन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आध्या का आयोजन किया गया।
छात्रों ने नवरात्रों में दिखाई विभिन्न संस्कृति की झलक
इसी के अंतर्गत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100 के करीब छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसी के साथ बयान जारी करते हुए इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पिछले कई वर्षों से ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष करती आ रही है जिसका पूरे विश्वविद्यालय में के छात्रों द्वारा आनंद लिया जाता है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद छात्रों में संस्कृति की छाप छोड़ने का काम करती है।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद द्वारा सभी मेधावी छात्रों जो कि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में अव्वल आए हैं उन सभी छात्रों एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष मेघावी छात्रों को सम्मानित करने का काम करती है जो भी छात्र विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा में आवल आते हैं उन सभी छात्र एवं छात्राओं को विद्यार्थी परिषद हर बार सम्मानित करती है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हनी शर्मा ने कहा की छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए विद्यार्थी परिषद समाज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर मिशन साहसी जैसे अभियान को देश भर में चलती है जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्र से महिलाओं को आत्मरक्षा करने के गुण सिखाए गए उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी विद्यार्थी परिषद ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी जिस समाज का हर वर्ग सशक्त हो ।