हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में दशहरे की धूम, दहन किया गया रावण का पुतला। ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी बच्चों द्वारा रामलीला की कुछ झलकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर्स सीए पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित करके की ।
बच्चों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, रावण, हनुमान, शबरी , शूर्पणखा ,जटायु आदि के रूप धारण किए और अभिनय किया। इन झलकियों में अयोध्या नगरी ,सीता स्वयंवर ,पंचवटी ,अशोक वाटिका, राम- रावण युद्ध आदि दृश्य दिखाए गए। बच्चे भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे और बच्चों ने सीखा की बुराई कितनी ही ताकतवर क्यों ना हो जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है ।
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है दशहरे का त्योहार, जो यह सीखाता है कि जीवन में दोनों का ही खास महत्व हैं। बच्चों को खेल-खेल में इन कहानियों का सार समझाया जाए तो जिंदगी भर इन्हें याद रखेंगे ।
स्कूल में बच्चों को रामलीला इसलिए दिखाई गई क्योंकि उनके बाल मन में जो बीज रोपे जाएंगे वही आगे चलकर उनका स्वभाव तय करेंगे। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को रामलीला के जरिए अच्छाई- बुराई के बारे में समझाया जाए व अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए।
स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ने बच्चों के अभिनय को सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के पीछे बच्चों को अपनी संस्कृति, इतिहास से अवगत करवाना है और इससे हमें सीख मिलती है की बुराई कितनी ही बड़ी क्यों ना हो जीत हमेशा अच्छाई की ही होती है।