





नादौन/हमीरपुर :- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आम लोगों को आपदा से बचाव और सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरुक कर रही है। एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे ‘समर्थ-2024’ के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोक कलाकार आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

इसी कड़ी में वीरवार को आईटीआई जंगलू और नादौन के बस स्टैंड पर जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव के उपायों और सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित भवन निर्माण, आपदाओं से सुरक्षा और पारिवारिक आपातकालीन योजना से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।


























































Total Users : 111601
Total views : 168225