





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दशहरा के शुभ पर्व पर रावण दहन का आयोजन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के बुमाणा में किया गया ।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दशहरा कमेटी ने हमीरपुर जिला का सबसे ऊंचा रावण का पुतला लगाया हुआ था ,जिसे स्थानीय लोगों ने खुद तैयार किया था।
जिला के सबसे ऊंचे रावण के पुतले का किया दहन



दशहरा के इस शुभ पावन अवसर पर पूरा दिन रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन किए गए और साथ में रामलीला का मंचन भी किया गया। इस मौके पर विभिन्न महिला मंडलों ने आकर अपनी हिमाचली संस्कृति की प्रस्तुतियां दी जिसमें महिला मंडल फाफन, महिला मंडल बुमाणाऔर महिला मंडल दैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



दशहरा कमेटी के रमेल सिंह, विजय कुमार ,पवन डोगरा ,मदन पटियाल ,मुख्तार सिंह, अजय पटियाल व अन्य लोगों ने बताया कि इस आयोजन को पिछले 24 वर्षों से यहां पर किया जा रहा है और हर वर्ष इसमें इसी तरह हजारों लोग आकर हिस्सा लेते हैं, और धर्म की अधर्म के ऊपर जीत को इसी तरह रावण दहन कर मनाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने इलाका वासियों को दशहरा की बधाइयां दी और कहा कि आज जिस तरह हमारी संस्कृति का मंचन विभिन्न महिला मंडलों ने और विभिन्न लोकल आर्टिस्टों ने यहां पर किया है वह समय की बहुत बड़ी जरूरत है।

क्योंकि आज हमारा युवा और बच्चे मोबाइल फोन और कार्टूंस देखने में ही व्यस्त रहते हैं ।उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि समय है कि हम अपने सनातन धर्म की परंपराओं का अपने धर्म के सुविचारों का प्रचार प्रसार करें।
हमने अपने धर्म की अच्छाई को आगे बढ़ाना है और अपने अच्छे कार्यों को जारी रखते हुए सनातन धर्म और भारत देश को विश्व गुरु बनाने में सकारात्मक भूमिका निभानी है । अपने भाषण के दौरान जय श्री राम के उद्दघोषों के साथ उन्होंने संपूर्ण जनता का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर इलाका के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। अंत में रामायण मंचन में रावण वध को श्री राम के हाथों से दिखाते हुए और रावण के पुतले का दहन करते हुए इस सारे कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसका हजारों लोगों ने आनंद लिया।





















































Total Users : 111601
Total views : 168225