सनातन युवक मण्डल डुडार द्वारा दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन, विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने की शिरकत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर जिला के अंतर्गत बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सनातन युवक मण्डल डुडार द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी दशहरे का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 

उन्होंने दशहरे के इस पावन पर्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि रामलीला और दशहरे जैसे पर्व हमारी संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक हैं, जो हमें धर्म, सच्चाई और मर्यादा का पालन करने की शिक्षा देते हैं। सनातन युवक मण्डल द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में विधायक लखनपाल का विशेष सम्मान भी किया गया।

 

शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ त्योहारों का आरंभ

 

विजयादशमी के अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ ही त्योहारों का सिलसिला आरंभ हो जाता है। दुर्गा पूजा के बाद मनाया जाने वाला दशहरा असत्य, अहंकार, अत्याचार और बुराई पर सत्य, धर्म और अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

 

 

इस दिन को भगवान श्रीराम द्वारा अधर्म, अत्याचार और अन्याय के प्रतीक रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह पर्व हमें सिखाता है कि सत्य और धर्म की हमेशा जीत होती है, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों।

 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

 

कार्यक्रम की शुरुआत रामलीला के विभिन्न दृश्यों के मंचन से हुई, जिसे दर्शकों ने बड़े चाव से देखा। इसके बाद रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

 

इस अवसर पर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने सभी आयोजकों, महिला मंडल, युवक मण्डल और रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।

 

विधायक का संबोधन

 

विधायक लखनपाल ने अपने संबोधन में कहा, “दशहरा न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, बल्कि यह हमें समाज के लिए कुछ बेहतर करने की प्रेरणा भी देता है। रामलीला के माध्यम से हम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि सनातन युवक मण्डल डुडार इस प्रकार के सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से हमारी धरोहर को सहेजने का कार्य कर रहा है।”

 

उन्होंने यह भी कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।

 

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

 

कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें उसा लखनपाल, सुरेंद्र अग्निहोत्री, मनीष बन्याल, बिजड़ी पंचायत के प्रधान संजय कुमार, उसनाड पंचायत के प्रधान संजीव शर्मा, वार्ड पंच राकेश फौजी और युवक मण्डल के प्रधान संजीव कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।

 

इनके अलावा युवक मण्डल के उपप्रधान अशोक कुमार, कर्नल ज्ञान शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, शिवानी शर्मा, खुशी शर्मा, महिला मंडल की प्रधान श्रीमती संतोष कुमारी, सीमा कुमारी, और वीना कुमारी की भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

अगले वर्ष और बड़े धूमधाम से होगा आयोजन

 

कार्यक्रम के अंत में सनातन युवक मण्डल ने घोषणा की कि अगले वर्ष दशहरा महोत्सव को और भी बड़े पैमाने पर और अधिक धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारी में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भूमिका को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

 

दशहरा महोत्सव का समापन

 

रावण के पुतला दहन के साथ ही दशहरा महोत्सव का भव्य समापन हुआ। ग्रामीणों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे अत्यंत सफल और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक साथ मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया।

 

आयोजन का विशेष सहयोग

 

सनातन युवक मण्डल डुडार और महिला मंडल के सदस्य इस आयोजन की सफलता के लिए विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। इस आयोजन में क्षेत्रीय निवासियों और विभिन्न समाजिक संगठनों का भी विशेष सहयोग रहा, जिनकी भागीदारी ने इसे और भी खास बना दिया।