हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के अंडर-19 लड़के और लड़कियों ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। DSSA हमीरपुर के द्वारा 9 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में हुआ।
राज्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित
जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की लड़कियों ने एकांकी में प्रथम स्थान, एकल पहाड़ी गान में द्वितीय स्थान और बैंड में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों ने भी एकांकी में और समूह डांस में प्रथम स्थान और सुगम संगीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी के साथ अंडर-14 के बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ही वर्गों के बच्चे अंडर-14 और अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Post Views: 223