हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की सक्रिय सदस्यता की कार्यशाला जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रूप से बिलासपुर सदर के विधायक वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के संसदीय पालक त्रिलोक जमवाल उपस्थित हुए।
बैठक में जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं मंडल से मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के प्रभारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी के पहले चरण प्राथमिक सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर तक चल रहा है।
जिसमें जिला हमीरपुर से अभी तक लगभग 85000 प्राथमिक सदस्य बना दिए गए हैं और 14 15 2 दिनों में इस अभियान को तेज कर और सदस्यों को जोड़ा जाएगा
वही इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे त्रिलोक जमवाल ने पदाधिकारी को संबोधन करते हुए कहा 16 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में सक्रिय सदस्यता करने जा रही है और यह सक्रिय सदस्यता प्रत्येक मंडल के हर बूथ स्तर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को 31 अक्टूबर तक प्रत्येक जिला स्तर पर पूरा कर लिया जाएगा
इस बैठक में त्रिलोक जमवाल के अलावा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, पूर्व विधायक अनिल धीमान, पूर्व विधायिका कमलेश कुमारी, जिला के महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू जिला उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली, हरदयाल सिंह, चतर सिंह सचिव प्रमिला जिला प्रवक्ता चमन ठाकुर पांचो मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा मौजूद रहे