हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर द्वारा एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक डिजास्टर रिस्क रिडक्शन यानि आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आयोजित किए जा रहे।
जागरुकता कार्यक्रम ‘समर्थ-2024’ के तहत सोमवार को नगर पंचायत भोटा के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में और ग्राम पंचायत बड़सर के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव के उपायों और सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित भवन निर्माण, आपदाओं से सुरक्षा और पारिवारिक आपातकालीन योजना से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई।