हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- देवभूमि के नाम से विख्यात देश का छोटा सा प्रदेश हिमाचल जो कि वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रदेश के तीन युवा जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत है प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी उनका नाम बड़ी अदब से लिया जाएगा।
हिमाचल के तीन हीरे भारतीय मुक्केबाजी परिषद में रेफरी वे जज नियुक्त
हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के तीन मुक्केबाज़ (Indian boxing Council) भारतीय मुक्केबाजी परिषद
के राष्ट्रीय स्तर के रेफरी एवं जज (Referee &Judge) नियुक्त हुए।
Post Views: 200